श्रीगांधी विधालय की छात्रा योगी ने महात्मा गॉंधी सर्वोदय विचार परीक्षा में जिले के तीसरे स्थान पाया
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा वर्ष 2024 राज्य स्तरीय "सर्वोदय विचार परीक्षा" अलग -अलग ग्रुप में जिला स्तर पर 28 जनवरी 2024 को आयोजित थी।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 11कला वर्ग की छात्रा सोनल नाथ योगी ने राज्य स्तरीय महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा में जिला स्तर स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय परीक्षा प्रभारी मोनिका आसोपा ने बताया कि राजस्थान में 74 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा में भाग लिया। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में विद्यालय के छात्र अमन शर्मा ने सामान्य प्रश्नोत्तरी, छात्रा खुशी कलाल ने निबंध व चीनू वैष्णव एवं सेजल कँवर ने आशु भाषण प्रतियोगिता में जिला स्तर प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान स्थान बनाया। इन सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व नकद राशि 2 मार्च शनिवार को विद्यालय में आयोजित समारोह में प्रदान किए जाएंगे।