मॉडल स्कूल में सूर्य नमस्कार का चला अभ्यास, बच्चों ने सीखे आसन
जहाजपुर , पेसवानी | राजस्थान के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 15 फरवरी को राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम किया जाया जाना है। जिसके अभ्यास की तैयारियां सरकारी व निजी स्कूलों में शुरू हो गई है।
मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य डॉ भंवर लाल खटीक ने बताया कि मोबाइल के इस युग में आजकल के बच्चे शारीरिक गतिविधियों में कम रूचि लेते है, ऐसे में इस गतिविधि के माध्यम से उनको इसके लिए प्रोत्साहित किया जाना। 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी के अवसर पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार किया जाएगा। जिसका पूर्व अभ्यास रतन लाल मीणा व्याख्याता( शा. शि) के निर्देशन में करवाया गया। जिसमें बच्चों को सुर्य नमस्कार के प्रणामासन, हस्त उत्तानासन, हस्तपादासन, अश्व संचलानासन, अधो मुख श्वनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन का अभ्यास करवाया गया। इस अभ्यास में जयलाल मीणा, ममता सिंह मीणा, अमृता कुमारी मीणा और अन्य स्कूल स्टॉफ ने सहयोग किया।