-->
कमरे मे झुलती मिली महिला हत्या या आत्महत्या, भाई ने लगाया ससुराल वालों पर मारने का आरोप

कमरे मे झुलती मिली महिला हत्या या आत्महत्या, भाई ने लगाया ससुराल वालों पर मारने का आरोप

 

जहाजपुर, पेसवानी | शक्करगढ थाने के आमल्दा गांव में महिला अपने ही घर पर फंदे से लटकी मिली जिसकी मौत पर मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है। मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया है ओर एफ एस एल टीम मौके पर पहुंच कर तथ्य जुटाएंगी।


थानाधिकारी श्रद्धा शर्मा ने कहा कि सुचना मिली कि आमल्दा गांव में महिला अपने ही घर पर फंदे से लटकी  जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस मौके पर पहुंची शव को जहाजपुर मोर्चरी में रखवाया गया। आज पोस्टमार्टम किया जा रहा है। महिला ने आत्महत्या की या हत्या हुई है मामले का अनुसंधान जारी है। 


मृतका के भाई महेंद्र खटीक ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि मेरी बहिन गंगा की शादी बाल्यकाल में सामाजिक रीति रिवाज अनुसार सुरेश पुत्र प्रभुलाल खटीक निवासी आमल्दा थाना शक्करगढ़ के साथ सम्पन्न हुई थी। गौने की रस्म होने पर मेरी बहिन सुसराल आने जाने लगी और सुरेश से उसको दो पुत्र व एक पुत्री उत्पन्न हुये। करीब एक वर्ष पूर्व से ही मेरी बहिन का पति सुरेश श्वसुर प्रमुलाल, सास रामधणी, देवर कमलेश, देवर संजय खटीक, उसकी पत्नी चन्दा देवी आये दिन उसे कहने लगे कि सुरेश के काम-धन्धा शुरू करवाना है। तेरे पिता के घर जा और 5 लाख रु० लेकर आ वो इन्कार करती तो ये सभी लोग उसे परेशान करते, उसके साथ मारपीट करते और कहते कि तीन तीन औलाद पैदा कर दी है हमारी छाती पर तेरे बाप से पैसा ला तभी इन्हें पालेंगे। करीब 15 दिवस पूर्व भी दहेज की राशि मांग को लेकर दो तीन दिन तक लगातार मेरी बहिन के साथ उसके पति व सुसराल वालो ने मारपीट की। उसने परेशान होकर हमे फोन किया तो मैं बड़े भाई देवालाल, मेरा भतिजा महेन्द्र बडी मां कमलादेवी समझाने आमल्दा आये तो मेरे जीजा सुरेश ने कहा कि 5 लाख की व्यवस्था करी तभी तुम्हारी बहिन और उसके बच्चे हमारे घर में ठीक से रहेंगे अन्यथा कुछ भी हो सकता है। काफी देर तक समझाईश की तो उन्होने कहा कि इसी महिने रकम की व्यवस्था कर दो तभी तुम्हारी बहिन व उसके बच्चे यहाँ रहेंगे। हम ने कहा कि इतनी बड़ी रकम अभी नही है व्यवस्था करके दे देगे। मेरी बहिन को मारपीट न करें। कल शाम 08/02/2024 को लगभग 5 बजे मेरी बहिन के श्वसुर का फोन आया कि तुम्हारी बहिन मर गई है। हम आमल्दा पहुचे तो मेरे जीजा व उसके परिवार वालों ने पहले तो लाश दिखाने से इन्कार कर दिया काफी गुजारिश पर लाश दिखाई तो मेरी बहिन के गले पर निशानात दिखे शरीर पर कुछ चोटे भी थी। मेरी बहिन गंगा को दहेज की नाजायज मांग को लेकर उसके पति सुरेश श्वसुर प्रभुलाल, सास रामणी देवर कमलेश देवर संजय खटीक उसकी पत्नी चन्दा देठी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article