-->
विद्यालय शिक्षा के साथ संस्कारों की शिक्षा के केंद्र बने - बैरवा

विद्यालय शिक्षा के साथ संस्कारों की शिक्षा के केंद्र बने - बैरवा


 शाहपुरा, पेसवानी|डाबला कचरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला कचरा में आज वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री लालाराम जी बैरवा थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी शाहपुरा श्री रामेश्वर लाल जी बाल्दी ने की।

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में स्थानीय पीईईओ क्षेत्र के समस्त विद्यालयों ने देश भक्ति गीतों, लोक नृत्य एवं श्री राम की झांकी पर शानदार व रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। विद्यालय के कक्षा 9 व 10 की 51 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम के में डाबला कचरा सरपंच श्रीमती मैंना जी धाकड़, पूर्व प्रधान श्री गोपाल जी गुर्जर पूर्व प्रधान श्री बजरंग सिंह जी राणावत, पूर्व सरपंच विमल जी झंवर, नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जी बोहरा, नगर उपाध्यक्ष महावीर जी सैनी, नगर परिषद पार्षद ज्ञान जी धाकड़, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बालूराम जी धाकड़ समाजसेवी रतन जी बैरवा, एसीबीईओ श्री भंवर जी बलाई, पीईईओ कादीसहना श्री धारा सिंह जी मीणा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विधायक महोदय ने प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा की एवं कार्यक्रम को तैयार करवाने वाले शिक्षकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जिस विद्यालय में इतने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत हो रहे हो उस विद्यालय में शिक्षक पूर्ण समर्पण के साथ बच्चों के साथ कार्य कर रहे हैं। विधायक महोदय ने शीघ्र ही विद्यालय में भवन निर्माण एवं कक्षा कक्ष के निर्माण करवाने का विश्वास दिलवाया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री रामेश्वर जी बाल्दी ने विद्यालय के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सहयोग करने का विश्वास दिलाया, बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। भामाशाह सम्मान कार्यक्रम वह पूर्व छात्र सम्मान समारोह भी साथ ही आयोजित किया गया। स्थानीय विद्यालय की छात्रा पूजा माली जो राज्य स्तर पर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान पर रही उसका एवं 19 राज्य स्तर पर खेलों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं, वह शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया और उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया। मंच संचालन अंजू ओझा लाड सुखवाल, दिनेश जांगिड़, राम सहाय जाट ने किया। प्राचार्य विजय सिंह नरूका ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article