-->
जैन समाज द्वारा आचार्य श्री को विनम्र विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया।

जैन समाज द्वारा आचार्य श्री को विनम्र विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया।

गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) स्थानीय जैन समाज ने
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समता पूर्वक समाधि मरण होने पर देश भर में रविवार को विनम्र विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्य श्री को विनयांजलि देते हुए उनका गुणानुवाद किया गया। आचार्य श्री को भारत रत्न देने की मांग भी की।  नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या ने विनयांजलि देते हुए कहा कि आचार्य श्री की जैन समाज प्रतिमा लगाए उसमें मेरे परिवार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।  पार्षद रामदेव खारोल ने आचार्य श्री को विनयांजलि देते हुए कि आचार्य श्री ने इण्डिया नहीं भारत बोलो का संदेश दिया तथा उनकी संयम काल में जो साधना के साथ लोकहित  के कार्यों की प्रेरणा देने से संचालित हुए। उस महान संत को भारत रत्न का सम्मान दिया जाए। समाज के  कुंदनमल पाटनी ने आचार्य श्री विद्याधर से विद्यासागर तक का जीवन परिचय दिया।  विनयांजलि सभा का संचालन करते हुए दिगंबर जैन समाज के मंत्री रतन कुमार जैन ने आचार्य श्री के गुणानुवाद व लोक हित में कराए कार्यो का स्मरण करते हुए विनयांजलि दी। तथा पालिका से रियायत दर पर  भूमि दिए जाने की मांग की ताकि आचार्य श्री की प्रतिमा लग सके। दिगंबर जैन मंदिर में विनयांजलि सभा में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, श्वेताम्बर  जैन समाज अध्यक्ष समाज अध्यक्ष रतनलाल चोरड़िया, श्री गांधी विद्यालय संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, भाविप के किशोर राजपाल ,चंद्रकांता गोधा, श्वेता जैन , सपना पाटोदी ,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन पारीक,।श्री गांधी शिक्षण  समिति के मैनेजर एवं पार्षद महावीर लढ़ा, दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष मांगीलाल सेठी, बसंती लाल शाह, वीरेन्द्र सिंह संचेती,  नंद लाल तोषनीवाल, श्री किराना व्यापारिक एसोशिएशन सचिव सुनील तोषनीवाल, भंवर सिंह महता,नवल सिंह चपलोत, शांति लाल डांगी ,एस एन जागेटिया ,शंकर लाल नायटा, शांतिलाल चपलोत, निर्मल डोसी, के डी मिश्रा, भाविप अध्यक्ष कन्हैयालाल सोमानी, राजेश शाह , राजकुमार  पाटनी, एन के  जैन, अनिल जैन,, महेन्द्र कोठारी आदि ने आचार्य श्री को नमन करते हुए विनयांजलि दी। विनयांजलि सभा में णमोकार महामंत्र का जाप भी किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article