-->
भारत स्काउट गाइड संघ का तीन दिवसीय शिविर श्री देवनारायण मंदिर परिसर में हुआ शुरू।

भारत स्काउट गाइड संघ का तीन दिवसीय शिविर श्री देवनारायण मंदिर परिसर में हुआ शुरू।

गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) स्थानीय संघ हुरड़ा गुलाबपुरा का तीन दिवसीय स्काउट गाइड द्वितीय तृतीय सोपान कार्यक्रम खेड़ा चौसला देवनारायण मंदिर में आयोजित किया जा रहा है | इस कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि पूर्व पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप रांका,विशिष्ट अतिथि  एडवोकेट शिवनाथ सिंह राठौड़  एवं स्थानीय संघ उप प्रधान रंजना व्यास, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग एवं अध्यक्षता स्थानीय संघ प्रधान अनिल चौधरी ने की | सचिव राजेंद्र जायसवाल, सहायक शिविर संचालक नोरतमल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया |उद्घाटन में शिविर संचालक राजेंद्र जायसवाल ने ध्वजारोहण किया एवं तीन दिवसीय शिविर की विस्तार पूर्वक जानकारी दी | मुख्य अतिथि प्रदीप रांका बच्चों को स्वावलंबी एवं दुर्व्यवसनों से दूर रहने के बारे में जानकारी दी।विशिष्ट अतिथि शिवनाथ सिंह राठौड एडवोकेट ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने एवं परीक्षा का तनाव नहीं लेने के बारे में जानकारी दी। राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि शिविर में कुल 245 स्कॉउट और गाइड  प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रधान अनिल चौधरी ने सभी स्काउट एवं गाइड को आदर्श नागरिक बनकर मानव सेवा करने की प्रेरणा दी। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने स्काउट गाइड को सदैव तैयार रहो का आदर्श वाक्य सुनाया एवं स्काउट का दैनिक जीवन में महत्व समझाया।  सहायक शिविर संचालन नोरतमल ने शिविरार्थियों को सीटी के संकेत एवं हाथ के इशारे,यूनिफार्म केबारे में विस्तृत जानकारी दी। अध्यापक पवन शर्मा व रणजीत सिंह द्वारा शिविरार्थियों एवं प्रभारियों का पंजीयन किया। इस शिविर में सुनीता मिश्रा, विद्या पुरोहित, सुनीता लोहार, रामदेव प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article