दसवा माँ श्री यादें जयंती महोत्सव रविवार को आयोजित किया जायेगा।
शनिवार, 10 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री यादें सेवा संस्थान के तत्वावधान में दसवा माँ श्री यादें जयंती समारोह रविवार को आयोजित होगा। जयंती कार्यक्रम से पूर्व श्री यादें माँ की ज्योति शोभायात्रा एवं वाहन रैली सुबह श्री गणेश मंदिर से गाजेबाजे के साथ रवाना हो कर शहर के मुख्य बाजार से होते हुए श्री दक्ष प्रजापति छात्रावास परिसर शिवचरण माथुर कोलोनी पहुंचेंगे, जहाँ श्री यादें माँ की पूजा अर्चना महाआरती की जायेगी। इसके बाद धर्म सभा व अतिथि सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में प्रजापति समाज के गणमान्यजन युवा, महिलाऐं सहित भाग लेंगे।