-->
चित्तौड़गढ़: प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

चित्तौड़गढ़: प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक



चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को होने वाले लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला ने विधानसभा वार क्षेत्र कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, चिकित्सा, टेंट, एलईडी, पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने व अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम में 'धरती कहे पुकार के' की थीम पर विभिन्न  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीओआईटी के वीसी कक्ष में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, यूआईटी सचिव हिम्मत सिंह बारहठ, एसीईओ राकेश पुरोहित, भदेसर उपखंड अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे एवं वीसी के माध्यम से उपखंड स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article