-->
बालिका साइकिल वितरण कार्यक्रम में विधायक सांखला ने 108 छात्राओं को साइकिलें वितरित की

बालिका साइकिल वितरण कार्यक्रम में विधायक सांखला ने 108 छात्राओं को साइकिलें वितरित की

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत ब्लाक स्तरीय बालिका साइकिल वितरण  कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरडा में आयोजित किया गया, जिसमें विधायक जब्बर सिंह सांखला ने छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। 
कार्यक्रम के तहत समस्त ब्लॉक हुरडा के विद्यालयो में 2403 साइकिलों का निशुल्क वितरण किया जाएगा, सत्र 2022- 23 और 2023 - 24 की अध्यनरत कक्षा 9 की  छात्राओं को साइकल वितरित की जाएगी। 
 विधायक जब्बर सिंह सांखला एवम अथितियो द्वारा ब्लॉक की तीन विद्यालयों की 108 छात्राओं को साइकले वितरित की गई।
 विधायक जबर सिंह  सांखला ने बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही व
 राज्य सरकार की योजनाओं से छात्रों और स्कूलों पर विशेष ध्यान देकर अच्छा बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा । 
 हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह  राठौड़ ने  कहा की बालक बालिकाओं को माता-पिता का आदर करना चाहिए और गुरुजनों का सम्मान करने की बात कही।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य रामलाल सोलंकी,  जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल  पाराशर , सरपंच  महिपाल सिंह  चुंडावत , पूर्व सरपंच कैलाश  जाट , पंचायत समिति सदस्य मिश्री लाल , गणेश  देवासी , लड्डू बन्ना रूपाहेली ,  दीपक सेन आगुंचा , नरेश  सांड , संजय सिंह  चौहान , कालूराम भांबी ,  पवन  सुखवाल , भोलाराम जाट , लाल चंद मेवाड़ा , भारत सिंह  , भोमराज जाट , भवर नाथ ,  गणेश  कुमावत , चंद्रशेखर  मेवाडा , कैलाश  नागला , बाल किशन , कृष्ण गोपाल  त्रिपाठी , महेंद्र सिंह ,  शिक्षा विभाग के सीबीओ सत्यनारायण  नागर , ए सीबीओ शिवटेलर ,  सुरेंद्र महेश्वरी , ओम प्रकाश  शर्मा , सत्यनारायण जांगिड़ , ओम प्रकाश रेगर , मिश्रीलाल खारोल , सत्येंद्र गर्ग सहित मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article