-->
बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत  बालिकाओं को मिले ट्रैक सूट

बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत बालिकाओं को मिले ट्रैक सूट



चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा ''बेटी बचाओं बेटी पढाओं'' योजनान्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी, रोलाहेडा में पांच दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण के समापन पर बालिकाओं को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया गया।
 
प्रशिक्षण में पुलिस विभाग की महिला प्रशिक्षकों द्वारा विद्यालय की सभी बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। किशोरियो एवं महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को देखते आपातकालीन स्थिति में स्वयं अपनी रक्षा करने के लिए सक्षम बनाने के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया।

सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग राकेश कुमार तंवर द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने वाली बालिकाओं को सम्मानित कर पुरस्कार स्वरूप  ट्रैक सूट व कॉफी मग वितरण किए। कार्यक्रम में  नन्द लाल रेगर, रेखा शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग से पर्यवेक्षक, जेंडर स्पेशलिस्ट समता भटनागर, रुचिका त्रिपाठी, नारायण कुमावत एवं विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article