बिजयनगर सिख समाज व महाकाल ग्रूप द्वारा स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई।
बुधवार, 13 मार्च 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) सिख समाज एवं महाकाल ग्रुप द्वारा सहज सेवा के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी बांदनवाड़ा में 51 बच्चो को कॉपियां, रबर, पेंसिल सामग्री वितरित की गई।इस अवसर पर ग्रन्थी श्री बिजयनगर गुरमीत सिंह ने अरदास कर इस सेवा की शुरुआत की और इस सेवा में बिजयनगर सिख समाज पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, तरनदीप सिंह , महाकाल ग्रुप के सदस्य कुलदीप सिंह शेखावत, रवि राजपुरोहित, संदेश मेवाड़ा, आलोक पवार, राजवीर सिंह राठौड़ ,राजन सिंह टुटेजा, टीकम सुराणा , अंकित दाधीच ,अपना योगदान दे रहे है। तरनदीप सिंह ने बताया कि यह सेवा अनवरत जारी रहेगी।
!doctype>


