ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं ने फाग उत्सव मनाया।
मंगलवार, 12 मार्च 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय गणेश कोलोनी में स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में
महिलाओं ने मनाया फाग महोत्सव, भगवान संग खेली होली। ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर गणेश कॉलोनी पर मंगलवार महिलाओं ने फाग महोत्सव मनाया व भगवान के साथ गुलाल से होली खेली। महिलाओं ने कार्यक्रम में भजनों के साथ आनंद उठाया, भगवान के भजनों पर महिलाएं फाग महोत्सव के तहत नृत्य करती हुई नजर आई ।हुरड़ा की भजन पार्टी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गयी ।
ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ, बालाजी व भगवान कृष्ण का आकर्षक रूप से श्रृंगार किया गया। महिलाओं ने फाग महोत्सव में एक दूसरे के संग व भगवान के संग गुलाल की होली खेली।