-->
बाड़ी माता तीर्थ धाम पर आयोजित रक्तदान शिविर में 113 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

बाड़ी माता तीर्थ धाम पर आयोजित रक्तदान शिविर में 113 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) बाड़ी माता तीर्थ धाम पर बाड़ी माता के मुख्य उपासक गुरुदेव श्री चुन्नीलाल जी टाक के द्वादश मोक्ष निर्माण दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 113 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। शिविर का शुभारंभ  गुरुदेव श्री चुन्नीलाल जी  टाक प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर  गुरु मां सावित्री देवी ,गुरुदेव के सुपुत्र राजेंद्र टाक, अशोक टाक, हेमंत टाक ,सुरेश प्रजापत, नारायण सिंह राठौड़, के द्वारा किया गया। 
रक्तदान शिविर में जेएलएन ब्लड बैंक अजमेर और केशव ब्लड बैंक देवली की चिकित्सा टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। शिविर में 8 मातृ शक्तियों ने भी अपने रक्त की आहुति दी। 
डॉ नितिन द्रगर और डा .नंदनी बिरला ने भी रक्तदान किया । 
 इस दौरान
प्रहलाद पंड्या, दीपक पांड्या, रामस्वरूप मेवाड़ा , प्रह्लाद झांवर ,विनोद त्रिपाठी ,बलवीर मेवाड़ा, अविनाश जोशी ,लक्ष्मण जोशी, कैलाश शर्मा, धर्मीचंद व्यास , प्रमिला रासलोत सांवरलाल जांगिड़, महावीर जलवानिया, केडी मिश्रा ,सूर्य प्रकाश बघेरवाल आदि ने सेवाएं दी। भाविप के प्रान्तीय   पदाधिकारी केडी मिश्रा  को बाड़ी माता संस्था द्वारा 100 निशुल्क शिविर में अपनी सेवाएं देने व भामाशाहों को प्रेरित कर शिविर लगवाने के उपलक्ष में प्रशस्ति पत्र और साफा बंधवा कर सम्मानित किया गया। 
बाड़ी माता भक्त मंडली द्वारा सभी रक्तदाताओं और रक्त टीम का बाड़ी माता की तस्वीर भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article