वैष्णव समाज के नवगठित वैष्णव सखी मंच का फागोत्सव धूमधाम से आयोजित।
सोमवार, 1 अप्रैल 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव समाज के
नव गठित वैष्णव सखी मंच का फागोत्सव शांति निकेतन, रामनगर, अजमेर में धूमधाम से मनाया गया। जिसमे समाज की 80 महिलाओं ने फाग के गीतों पर नृत्य किया, फूल और गुलाल से होली खेली गई। फागोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत
कविता वैष्णव व सोनिया वैष्णव ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। योगबाला वैष्णव ने बताया की अन्य समाज के महिला ग्रुप को देखकर, अक्सर ये विचार आता था की वैष्णव समाज का भी महिला ग्रुप हों,, बस कविता वैष्णव ने एक कदम बढ़ाया और कारवां बन गया।
जया तत्वेदी, रागिनी शर्मा, मोनिका वैष्णव, मनीषा वैष्णव ने सभी मेहमानों का तिलक और गुलाल लगा कर स्वागत किया।कार्यक्रम में
राजकुमारी अग्रावत, सुरेखा तत्वेदी, सुमन शोभावत , इंद्रा वैष्णव आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी । अंत में योगबाला वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुऐ बताया कि समाज की महिलाओं को एकजुट करने विकास हेतु वैष्णव सखी मंच का गठन किया गया है, जिसमे सब छोटी बड़ी महिलाएं सखियां ही है, ताकि सब को स्वस्थ स्वतंत्र माहौल मिले,और ये फाग उत्सव सखी मंच का चौथा सफल अयोजन है,, जिसमें समाज की मातृ शक्ति ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इससे पहले लहरियां, गरबा,नव वर्ष कर चुके हैं। आगे की योजना में इच्छुक सखियों को स्थाई सदस्य बनाया जाएगा।। उत्सव में शांति देवी, गणेशी देवी, मनाली वैष्णव बुजुर्ग माताओं का शाल माला पहना कर सम्मान करते हुए सभी ने उनका आशीर्वाद लिया।