पूर्व पालिका चेयरमैन गुर्जर के सानिध्य में मनाई बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती।
रविवार, 14 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर के सानिध्य में भाजपाइयों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर,फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि देकर नमन किया । पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर ने कहा कि समाज मे सामाजिक समरसता बनाये रखने हेतु सबसे ज्यादा शिक्षा पर जोर देना चाहिए समाज मे व्याप्त ऊंच नीच भेदभाव स्वतः ही समाप्त हो जाएगा। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष साँवरनाथ योगी,पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता केलाश लढ्ढा,जीवतराम मैठाणी,मुन्ना भाई,कानसिंह राठौड़,भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण सारड़ा,पार्षद हेमन्त कुम्भकार, एडवोकेट राजेन्द्र रेगर,सुखदेव मेघवंशी,पूर्व पार्षद सोनु बरगोथा,प्रत्याक्षी आरिफ मोहम्मद,पूर्व महामंत्री विकास पारीक,भाजपा नेता गौतम आंचलिया,शक्ति केंद्र प्रभारी भूरा भाई,भाजयुमो उपाध्यक्ष शेरू भाई,लालचंद रेगर,मुकुल त्रिवेदी बाबूलाल रेगर सूरजकरण रेगर आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।