पूर्व पालिका चेयरमैन गुर्जर, भाजपा में वापसी के साथ ही भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल के पक्ष में प्रचार के लिए दमखम से जूटे।
रविवार, 21 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर व समर्थक भाजपा में वापसी के साथ ही भीलवाड़ा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के लिए धुंआधार प्रचार में जूट गये। पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर भाजपा में पुनः वापसी के दिन से ही समर्थकों के साथ पालिका के विभिन्न वार्डों व कई गांवों में दौरे करके भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के लिए वोट मांग कर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने की अपील की। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष सावरनाथ योगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिश शर्मा, पार्षद बलवीर मेवाडा, हेमंत कुमार, सोमेश्वर पांडे, गोपेश मेठानी , प्रवीण सहाडा, इत्यादि मौजूद थे।