श्री सिद्धेश्वर बालाजी को हीरे मोती से जड़ित चौला धारण करवाया।
मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा शहर के शास्त्रीनगर में स्थित श्री सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बालाजी का विशेष श्रृंगार किया गया। बालाजी को हीरे मोती से जड़ित चोला धारण करवाया गया। मंदिर के पुजारी गोगेश्वर स्वामी ने बताया कि, हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष श्रृंगार के साथ भक्तो का तांता लगा रहता है। हनुमान जन्मोत्सव के तहत बालाजी को हीरे मोती से जड़ित चोला चढ़ाया गया, मंदिर परिसर को भव्य सजाया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने बालाजी महाराज के जयकारे लगाए।