गुर्जर गौड़ समाज द्वारा न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
मंगलवार, 9 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज गुलाबपुरा - हुरड़ा द्वारा महर्षि गौतम की जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। महर्षि गौतम की जयंती पर सदर बाजार स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर से गाजेबाजे के साथ भक्तिपूर्ण भजनों की धुन पर महिला पुरुष नाचते गाते हुए शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई शोभायात्रा निकाली , जिसका समापन गौतम शिक्षण संस्थान कुबेर कोलोनी में हुआ । जहाँ पर महर्षि गौतम की विशेष पूजा अर्चना कर महाआरती की गई। कार्यक्रम में भामाशाह व प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेश्याम शर्मा व अध्यक्षता रेवाशंकर शर्मा, गौतम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी ने किया ।
कार्यक्रम में समाजसेवी अरुण शर्मा, राजकुमार शास्त्री, कैलाश व्यास, जगदीश त्रिवेदी, रमेशचंद शर्मा, प्रेमशंकर शर्मा, संपत व्यास, परमेश्वर शर्मा, पवन शर्मा, बुद्धिप्रकाश शर्मा, रामकिशन त्रिपाठी,सुरेखा त्रिपाठी,सुनीता पंचारिया, राजकुमारी शर्मा सहित कई समाज के गणमान्य महिला पुरुष, युवा उपस्तिथ थे ।