मुस्लिम समाज द्वारा ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया।
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024
विजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल फितर का त्यौहार परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के सैकड़ो लोगों ने हाथ फैला कर मुल्क में अमन और सलामती की दुआ की एवं गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।मौलाना इरफान रजा नईमी ने ईद की नमाज अदा कराई। इस मौके पर थाना अधिकारी करण सिंह मय जब्ता मौजुद थे। ईदगाह कब्रिस्तान कमेटी की ओर से शहर हज पर जाने वाले और एतकाफ में बैठने वाले लोगों का इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर कब्रिस्तान सदर मेहरुदीन, जामा मस्जिद सदर अब्दुल हकीम चौधरी, पार्षद मोहम्मद दाऊद कुरैशी, मास्टर अरवत्यार अली, मा० अब्दुल हमीद बिसायती,उस्मान खान पठान ने दस्तार बंदी करवाई।