अम्बेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता मंच के कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी पहुँच कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया
रविवार, 14 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय उपखंड कार्यालय के बाहर बाबा साहब भीमराव जी अंबेडकर की 134 वीं जयन्ती के उपलक्ष में सामाजिक समरसता मंच द्वारा बाबा साहब की मूर्ति के समक्ष संगोष्ठी एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्यजन शामिल होकर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया ! कार्यक्रम की शुरुआत में समाजसेवी अशोक मौर्य ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा का महत्व बताया । पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर ने जातिगत भेदभाव हटाने की बात कहीं ! हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने बाबासाहब के प्रेरक उदाहरण देते हुए उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का आव्हान किया ! युवा चिंतक दिनेश कुमार रेगर ने बाबा साहब द्वारा किये गये समाज, राष्ट्रहित के कार्यों को बताया ! पटवारी विनोद कुमार बैरवा ने सम्पूर्ण हिन्दू समाज को बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में उतारने और सभी समाज के लोगों को एक मंच पर आकर अपनी बात रखने की बात कही !
समाजसेवी नरेन्द्र केलानी ने समरसता गीत का वादन कर समाजिक समरसता का सन्देश दिया ! कार्यक्रम के संयोजक शिक्षाविद गोपाल लाल भी आभार प्रदर्शन करते हुए बताया कि समाजिक समरसता मंच गत 15 वर्षो से आयोजन किया जा रहा हैँ ! इस कार्यक्रम में बंशीलाल शर्मा सेवा भारती अध्यक्ष, कन्हैयालाल सोनी भारत विकास परिषद अध्यक्ष, पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सावरनाथ योगी, हरिश शर्मा, राजू रामदेव बैरवा ,प्रकाश टाटीवाल, प्रेमचंद दीनवानी, शांतिलाल जीनगर, रामेश्वरदीप छापरवाल, पुखराज बैरवा, दिलीप बैरवा, राहुल बैरवा, प्रकाश आर्य, संजय आर्य, के डी मिश्रा, ओमप्रकाश लक्षकार, गजेन्द्र सिंह भूपेन्द्र सिंह मुकुल, दिनेश साहू राजेन्द्र रेगर, प्रवीण सहाडा सहित सेंकड़ों नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कमल शर्मा ने किया।