सिखवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पांड्या ने धनोप माता जी में समाज की धर्मशाला निर्माण का किया शिलान्यास ।
बुधवार, 24 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सिखवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल पांड्या ने धनोप माता जी सिखवाल समाज धर्मशाला का शिलान्यास किया।इस दौरान धनोप माता जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ठाकुर सत्येंद्र सिंह राणावत व धर्मशाला निर्माण कमेटी के अध्यक्ष महावीर पांडे, सत्यनारायण तिवाड़ी, रामचंद्र नागला, रतनलाल जोशी, राधेश्याम पुरोहित, रामगोपाल पुरोहित, राधेश्याम जोशी, शंकर लाल तिवाड़ी, मदनलाल जोशी, शिव प्रकाश शर्मा, कालू लाल शर्मा सहित समाज बंधु मौजूद थे।