वैष्णव बैरागी सेवा संस्था की बैठक व होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित।
रविवार, 7 अप्रैल 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री वैष्णव बैरागी सेवा संस्था की बैठक आयोजित की गई। बैठक गांधी उद्यान में जगदीश वैष्णव जमोला वाले की अध्यक्षता में हुई, जिसमे श्री वैष्णव सेवा बैरागी संस्था के छात्रावास भूमि पर चर्चा हुई व काफी समय से समाज की मांग है कि वैष्णव समाज विजयनगर में समाज के छात्रावास हेतु नगर पालिका क्षेत्र में भूमि ली जावें , जिससे आसपास के क्षेत्र के बच्चों की उच्च शिक्षा व
समाज के विकास व शैक्षणिक उत्थान के लिए अति आवश्यक है। बैठक में मौजूद समाज जनों द्वारा छात्रावास के लिए जमीन आवंटन नगर पालिका
से आवंटन कराने के लिए कार्यवाही हेतु सर्व सम्मति से
आवश्यक प्रस्ताव लिया गया ! छात्रावास आवंटन कार्यवाही हेतु समाज के सदस्यों द्वारा सहयोग राशि संग्रह का श्री गणेश किया गया, जिसमें 22100/ बाइस हजार सो रुपए एकत्रित हुए। संस्था अध्यक्ष राधेश्याम राजाराम वैष्णव ने कहा कि उक्त कार्य को गति देने के लिए अधिक से अधिक सहयोग राशि के लिए समाज के लोगों से घर घर जाकर सम्पर्क करेंगे । बैठक के बाद वैष्णव समाज का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । इस दौरान संस्था अध्यक्ष राधेश्याम राजाराम वैष्णव, रामचरण वैष्णव, जगदीश वैष्णव, बछराज वैष्णव, ओम वैष्णव, दिनेश वैष्णव, दीपक वैष्णव, राजेश वैष्णव , पत्रकार
रामकिशन वैष्णव, पार्षद शिव वैष्णव चौसला, देवी लाल वैष्णव,
ललित वैष्णव बजरंग कॉलोनी,
कैलाश वैष्णव बरल , किशन वैष्णव, सुशील वैष्णव, लक्ष्मण वैष्णव, घनश्याम वैष्णव,
राम कल्याण वैष्णव, गोपाल वैष्णव सहित समाज बंधु मौजूद थे।