भाजपाईयों ने की लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित, शहर में किया जनसम्पर्क मतदान की अपील की।
मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भाजपाईयों की सार्वजनिक धर्मशाला में लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर ने कहा कि आने वाली 26 तारीख को आप का दिया मत,प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के जरिये, सीधे रूप में केंद्र में भाजपा की सरकार बनाकर , प्रधानमंत्री मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनायेगा। बैठक में भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष ,युवा मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी एसटी मोर्चा, बूथ अध्यक्ष पन्ना प्रमुख सहित शहर के सभी समाजों के पदाधिकारी अध्यक्षो ने, भाजपा पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर के अध्यक्षता में, सार्वजनिक धर्मशाला में बैठक कर, भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने एवं कराने का निर्णय लिया गय। भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने शीर्ष संगठन के निर्देशानुसार कांग्रेस के पार्षद ताराचंद बेरवा एवं जिला किसान कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हीरालाल गुर्जर को भारतीय जनता पार्टी का दुपट्टा पहना कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।भाजपा नेता गुर्जर ने कहा कि आपका दिया हुआ एक वोट राष्ट्र की दशा और दिशा दोनों बदल सकता है।
बैठक को पालिका उपाध्यक्ष सावरनाथ योगी , विधानसभा विस्तारक कृष्ण कुमार गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष इंद्र चंद्र ट्रेलर,पार्षद बलवीर मेवाड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव सिंह राठौड़, रामस्वरूप माली, नंदलाल तोषनीवाल, ज्योति वर्मा ने भी सम्बोधित किया। बैठक पश्चात सैकड़ो युवा,मातृ शक्तिया, सभी समाजों के पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता, गुलाबपुरा शहर के प्रमुख बाजारों में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल को वोट देने के लिए जनसंपर्क किया। इस दौरान
पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, रघुवीर वैष्णव,नंदलाल तोषनीवाल,शिवसिंह राठौड़,केलाश लड्ढा,पूर्व सरपंच लालचंद मेवाड़ा, भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण सारड़ा,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजू वर्मा,महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना व्यास,पार्षद सोमेश्वर पांडे,हेमन्त कुम्भकार,राजेन्द्र रेगर,प्रेम देवी,पार्षद प्रतिनिधि विकास मेवाड़ा,विनीत मैठाणी,कानसिंह राठौड़,पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष अनुराग कांकरिया,अक्षयराज चौधरी,सुनील तोषनीवाल,पूर्व महामंत्री ओमप्रकाश दायमा श्यामसुंदर शर्मा,रामबाबु शर्मा,सत्यनारायण सोनी,शिवनाथ सिंह राठौड़,रामस्वरूप माली,जीवतराम मैठाणी,लाडूसिंह,शिव पोरवाल,विकास पारीक,अनूप जोजावत,गौतम आंचलिया,महावीर छापरवाल,राजेन्द्र मेहर,महावीर टेलर,कृष्णगोपाल व्यास,राजू रामदेव बैरवा,राजू टेलर,रतन सुराणा,प्रभु मेघवंशी,रामप्रसाद भूतड़ा,जयंत भूतड़ा,दिनेश सेन,जिम्मी अग्रवाल,गोपी गुर्जर,लक्ष्मीनारायण गुर्जर,शिवराज प्रजापत,मंगल भट्ट,रचित पाराशर,रामपाल पाराशर,कल्याण सिंह,रोहित मेघवंशी,मनीष खटीक,ममता प्रजापत,निहालकवर बडोला,रामु गोयल,निहाल चौधरी ,गोविन्द अग्रवाल,लालचंद रेगर,दीनदयाल गुर्जर,रणजीत मेवाड़ा सहित पदाधिकारी कई कार्यकर्ता मौजूद थे।