सर्व हिन्दू समाज के तत्वावधान में 101 वां साप्ताहिक सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन
रविवार, 12 मई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सर्व हिन्दू समाज के तत्वावधान में 101वां साप्ताहिक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ श्री बीड के बालाजी, खाबला खेड़ा वार्ड नम्बर 14 में आयोजित किया गया व महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया । मानसून की विपरीत परिस्थिति आंधी तूफान होते हुए भी भक्तों की आस्था भारी पडी़, पाठ में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्री हनुमान चालीसा 101 वे साप्ताहिक पाठ में श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा में पीड़ित गौवंश के एम्बुलेंस निमित्त गोभक्त फतेह लाल काठेड 500 रूपये, भंवर लाल गुर्जर 551 रूपये, भागचंद गुर्जर 510 रूपये,चांदू देवी गुर्जर 500 रूपये, रामलाल गुर्जर 500 रूपये, हरजी राम गुर्जर 500 रूपये, राम प्रसाद गुर्जर 500 रूपये, तारा चंद गुर्जर 500 रूपये, सुरेश गुर्जर 500 रूपये, प्रकाश गुर्जर 500 रूपये, कुंदन गुर्जर द्वारा 500 रूपये की राशि समर्पित की गई। आने वाला 102 वां पाठ 18 मई शनिवार को सायं 8 बजे शिव मंदिर जाट छात्रावास नया जोरावरपुरा गुलाबपुरा पर किया जायेगा।