भारतीय जैन संघटना ने 90 गायों को गुड की लापसी एवं हरा चारा खिलाकर किया सेवा कार्य | Bijaynagar News
भारतीय जैन संघटना ने 90 गायों को गुड की लापसी एवं हरा चारा खिलाकर किया सेवा कार्य
फूलियाकलां |भारतीय जैन संघटना द्वारा मूक पशुओं के सेवार्थ कार्यक्रम के तहत प्राज्ञ गौशाला विजयनगर में लगभग 90 गायों को गुड की लापसी एवं हरा चारा खिलाकर सेवा कार्य किया ।
संघटना के अध्यक्ष सम्पत लाल काठेड ने बताया कि संघटना द्वारा प्रति माह आस पास के क्षेत्र की विभिन्न गौशलाओं में गायों को लापसी तथा हरा चारा खिलाने का प्रयास रहता है ।
आज के कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्यों में सुभाष भंसाली , महेन्द्र गोधा, दिलीप तलेसरा, नोरत मल भंडारी, ज्ञान चंद तातेड, टीकम चंद जैन, भँवर लाल कावड़िया, अरिहंत बंब, अमित अब्बानी, महावीर कुमट, अभिषेक राज मेहता, अभय साँखला, राजेंद्र लोढ़ा, पुनीत बडोला, तथा श्रीमती मधुबाला काठेड, स्नेहलता कुमुट, सीमा नाबेडा, आशा जैन, कमला कवड़िया ने अपनी सेवाए दी ।
संघटना के सचिव अशोक नाबेडा ने जून माह में होने वाले सेवा कार्यों की योजना बताकर सभी सदस्यों को धन्यवाद देकर आगे भी सेवा कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिए संघटना के सभी सदस्यों से निवेदन किया गया।