-->

Deal today
श्री शुभम सेवा संस्थान व रेड क्रॉस सोसायटी की वार्षिक बैठक आयोजित हुई।

श्री शुभम सेवा संस्थान व रेड क्रॉस सोसायटी की वार्षिक बैठक आयोजित हुई।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान 
के तत्वाधान में प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में  शुभम सेवा संस्थान के मेंबर्स सहयोगी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के  समस्त मातृशक्ति सहित  मेंबर्स की वार्षिक जनरल मीटिंग  आयोजित हुई‌। वार्षिक बैठक में मुख्य अतिथि एसडीएम रोहित चौहान व बालकिशन शर्मा सीओ आरएसडब्ल्यूएम एवं अध्यक्ष शुभम सेवा संस्थान की अध्यक्षता तथा जिंक प्रबंधक किशोर कुमार के एवं पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह के तथा एसके तिवारी उपाध्यक्ष शुभम सेवा संस्थान के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई।    संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि बैठक में 300 संभागियोने भाग लिया तथा शुभम सेवा संस्थान की संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने  प्राकृतिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सालय में होने वाली गतिविधियों के बारे में एवं अपने शरीर को स्वस्थ  रखने के बारे में विशेष जानकारी दी। किशोर कुमार जिंक प्रबंधक  ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा शरीर को स्वस्थ बनाने के बारे में बताया व रोहित चौहान उपखंड अधिकारी ने सभी व्यक्तियों को इस पद्धति को अपनाने पर जोर दिया तथा इस पद्धति से किसी भी प्रकार का शरीर में साइड इफेक्ट नहीं होता है और अपने शरीर की समय-समय पर सर्विसिंग प्राकृतिक चिकित्सालय में कराते रहना चाहिए। कोषाध्यक्ष एस एन जागेटिया ने वर्ष भर का आय.व्यय विवरण बताए तथा कई नए मेंबर्स इस संस्थान से जुड़ने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा अंत में जीएल, यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया सभा का संचालन श्रीमती रश्मि वर्मा व अनिल चौधरी ने किया। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article