-->
ब्यावर जिला कलेक्टर ने बिजयनगर का दौरा कर विभिन्न विभागों का किया आकस्मिक निरीक्षण, नदारद कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश ।

ब्यावर जिला कलेक्टर ने बिजयनगर का दौरा कर विभिन्न विभागों का किया आकस्मिक निरीक्षण, नदारद कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश ।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)   ब्यावर जिला कलेक्टर ने बिजयनगर तहसील, नगर पालिका एवं जलदाय विभाग के कार्यालय का किया औचक निरीक्षण व निरिक्षण के दौरान
तहसील कार्यालय में अनुपस्थित दो कार्मिकों को नोटिस देने के दिए निर्देश। ब्यावर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने
पेयजल आपूर्ति की जानकारी ले अधिकारियों को निश्चित अंतराल में पेयजल आपूर्ति के दिए निर्देश ।  जिला कलेक्टर  उत्सव कौशल सोमवार शाम को जिले के विजयनगर दौरे पर रहे, जहां उन्होंने तहसील कार्यालय ,नगर पालिका एवं जलदाय विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । जिला कलेक्टर ने तहसील कार्यालय एवं नगर पालिका के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम हाजिरी रजिस्टर की जांच की व उन्होंने बगैर सूचना के दो कार्मिको के अनुपस्थित पाये जाने पर तहसीलदार को नोटिस देने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि सभी कार्मिक समय पर उपस्थित हो । उन्होंने लैंड रिकॉर्ड, राजस्व शाखा,संस्थापक शाखा ,मॉडर्न रिकॉर्ड रूम सहित संपूर्ण तहसील परिसर का अवलोकन किया व तहसील एवं नगर पालिका परिसर में साफ सफाई के साथ ही पेड़- पौधे लगाने के निर्देश दिए तथा अधिकारियों व कार्मिकों को शत प्रतिशत रूप से ई- फाइलिंग कार्य सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए । इसके बाद जिला कलेक्टर ने पीएचईडी कार्यालय का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने बिजयनगर की पेयजल सप्लाई की जानकारी ली । उन्होंने राजीव कॉलोनी प्रथम का अवलोकन किया एवं वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से बात कर पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि पेयजल सप्लाई में सुधार कर नियत समय में पेयजल आपूर्ति करना सुनिश्चित करें ।
जिला कलेक्टर ने बिजयनगर में स्थित प्राचीन बावड़ी में चल रहे सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने परंपरागत पेयजल सोर्स को बनाए रखने के निर्देश दिए । इस दौरान तहसीलदार शिल्पा चौधरी, पालिका ईओ प्रताप सिंह, पीएचईडी एईएन एसडी गहलोत , जेईएन दिव्या चौहान व दिनेश बेरवा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी लोग मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article