पुलिस उपाधीक्षक ने थाने में अक्षय तृतीया को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक ली।
गुरुवार, 2 मई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाने में आगामी अक्षय तृतीया को लेकर पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक में बाल विवाह रोकथाम के लिए सभी से सदस्यों से अपील की व कहा कि आगामी अक्षय तृतीया को अगर बाल विवाह जैसी कोई भी सूचना है तो तुरंत ही पुलिस थाने में सूचित करे। सरकार ने बालविवाह जैसी कुरितियों पर एक लाख तक का जुर्माना का भी प्रावधान रखा है। सदस्यों ने यातायात सहित अन्य समस्या भी रखी। सीएलजी बैठक में महिलाओं ने भी भाग लिया। बैठक में तहसीलदार रणवीर सिंह, थानाधिकारी पूरण मल मीणा, एएसआई सूंडाराम, सीएलजी सदस्य ज्ञानचंद कोठारी, रतनलाल चौरडिया, सुनिल तोषनीवाल, हाजी अब्दुल गफ्फार, महबूब कायमखानी, उम्मेद खां, जीवित राम मेठानी, राजेन्द्र जोशी, सहित मौजूद थे।