वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान के पदाधिकारी समाज के घर घर जाकर सम्पर्क कर जोड़ रहे है, नये सदस्य
बुधवार, 22 मई 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान के पदाधिकारी ने सदस्यता सम्पर्क अभियान के तहत समाज के लोगों से कर रहे है सम्पर्क व बना रहे है, संस्थान के नये सदस्य। सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजाराम राधेश्याम वैष्णव ने बताया कि वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान संगठन को मजबूती प्रदान करने व समाज हीत के लिए समाज को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत समाज के घर घर जाकर उनसे सम्पर्क किया जा कर उन्हें संस्थान के सदस्य बनाया जा रहा है। सेवा संस्थान के अध्यक्ष वैष्णव ने बताया कि नये सदस्य बनाने के बाद समाज की गतिविधियों व समाज हीत के कार्यक्रम शुरू किये जायेंगे, जिसमें समाज सुधार, प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम, बच्चों की शिक्षा, छात्रावास हेतु भूखंड सम्बंधी कार्य सहित अन्य गतिविधियों को आगे बढाया जायेगा। संस्थान के सदस्यता सम्पर्क करने के लिए रामचरण वैष्णव, महावीर वैष्णव मुरायला,जगदीश वैष्णव, ओम प्रकाश वैष्णव, दिनेश वैष्णव, बच्छराज वैष्णव, राजेश वैष्णव, घनश्याम वैष्णव, मनोज वैष्णव सहित पदाधिकारी घर घर सम्पर्क कर सदस्य बना रहे है।