बिजयनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शीतल जल की व्यवस्था कर रहे है, हर घर हनुमान चालीसा पाठ परिवार के सदस्य।
बुधवार, 29 मई 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव ) स्थानीय शहर में हर घर हनुमान चालीसा परिवार, बिजयनगर की और से प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठंडा पेयजल की व्यवस्था की जा रही है, इस क्रम में उदयपुर अजमेर लोकल सवारी गाड़ी व इंटरसिटी में हर घर हनुमान चालीसा परिवार की ओर से पानी पिलाया गया, उक्त व्यवस्था लगातार एक माह संचालित रहेगी, इसमें सभी समाज सेवी बंधु अपनी भागीदारी निभा रहे हैं ,हर घर हनुमान चालीसा परिवार द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है, अब तक 79 पाठ विभिन्न घरों में किए जा चुके हैं। विगत दिनांक 22/11/2022 से लगातार पाठ किए जा रहे हैं,साथ ही सेवा के अनेक कार्य किए जाते हैं, ग्रुप में बहुत संख्या में भक्तों ने इस पुनीत कार्य में अपनी भगीदारी निभाई ।इस दौरान सूरजकरण खारोल, संपत सिंह फौजी, रामप्रसाद जोशी, गोपालस्वरूप ,रामसिंह कछावा, संजय कुमार, दशरथ पूरी, हेमेंद्र टेलर, हेम राजसिंह, भरत शर्मा, मोहित,रामप्रसाद मीणा, सुशील शर्मा, महेन्द्र पंवार,, भंवरसिंह,रामेश्वर सेन,अनिल कुमार, अविराज सिंह जयसिंह, मूलचंद, नरेन्द्र पंवार, सुरेश शर्मा,रामेश्वर जांगिड़,, पार्षद राजेंद्र गुर्जर तथा बहुत सी महिलाओं औऱ बच्चों ने अपनी सेवा दी।