-->
राशन डीलरों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन | Ration dealers demonstrated and submitted a memorandum to the Chief Minister

राशन डीलरों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन | Ration dealers demonstrated and submitted a memorandum to the Chief Minister


शाहपुरा, पेसवानी | राशन डीलर संघ जिला शाहपुरा द्वारा जिला अध्यक्ष भंवरलाल कुमावत एवं तहसील अध्यक्ष नरेश खटीक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर तहसीलदार  को ज्ञापन सौंपा।   
ज्ञापन में मुख्य मांग सरकार द्वारा निशुल्क e-kyc राशन डीलर द्वारा कराई जाने के विरोध में राशन डीलरों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया। पूर्व में फूड पैकेट कमिशन जनवरी 2023 के बिलों का समावेश, आंगनबाड़ियों पर गेहूं दाल चने सप्लाई का कमीशन, 15 अगस्त दुकानों पर किए गए रंग रोशनी मिठाई वितरण  के पैसे सरकार द्वारा किए गए कार्यों का कमीशन अभी तक डीलरों  को नहीं दिया गया है इसी कारण डीलरो  में भारी रोष  व्याप्त है । इसी कारण डीलरों द्वारा कोई भी कार्य बिना पैसे के करने का विरोध किया है। जबकि प्राधिकार पत्र में राशन डीलरों द्वारा केवल खाद्यान्न वितरण का कार्य किया जाना है। 

प्रदर्शन एवं ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष भंवरलाल कुमावत, संरक्षक सरदार खा पठान, जिला मंत्री मोहनलाल रेगर, जिला महामंत्री मिश्रीलाल कोलीज़ तहसील अध्यक्ष नरेश खटीक शाहपुरा, छोटू लाल कुमावत, रमेश शर्मा, रामगोपाल जीनगर, नरेश सिंधी, तेजपाल छिपा, भंवरलाल माली सहित शाहपुरा तहसील के डीलर मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article