-->
भाविप शाखा द्वारा इस बार पांच सौ पेड़ों का वृक्षारोपण करने का रखा लक्ष्य । 50 का किया वृक्षारोपण।

भाविप शाखा द्वारा इस बार पांच सौ पेड़ों का वृक्षारोपण करने का रखा लक्ष्य । 50 का किया वृक्षारोपण।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय  भारत विकास परिषद  शाखा द्वारा रेफरल चिकित्सालय  के पास  मैंन रोड पर बाल हनुमान व्यायाम शाला में व आसपास लगभग 50 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान परिषद से अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, दिनेश छतवानी ,  शिव दयाल डाड , पर्यावरण प्रभारी गुलशन हैमनानी, नवनीत  काष्ट भगवती देवी मूँदड़ा , महादेव मूँदड़ा, मौजूद थे।  इस वर्ष परिषद द्वारा 500 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, शुक्रवार को द्वितीय चरण में कुल 50 पेड़ लगाए गए।  एक पेड़ देश के नाम के नारो से सभी को अधिकाधिक पेड़ लगाने के लिए कहा गया और तेज बारिश में भी पेड़ लगाने में सभी का उत्साह बिल्कुल भी कम ना हुआI

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article