कपासन विधायक और जिला कलक्टर ने सुने लोगों के अभाव- अभियोग, निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
शुक्रवार, 14 जून 2024
कांकरवा में रात्रि चौपाल का आयोजन
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर और जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को भूपालसागर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कांकरवा के मोड़सिंह चौहान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में पंचायत के विभिन्न गांवों के लोग अपनी समस्याओं लेकर उपस्थित हुए। विधायक और जिला कलक्टर ने एक-एक कर ग्रामीणों को अपने समक्ष बैठाकर उनके अभाव- अभियोग सुने और उनके निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया। रात्रि चौपाल में पानी, बिजली, सड़क, खाद्य सुरक्षा, पेंशन, पीएम आवास, सामाजिक न्याय की योजनाओं, कार्यों की गुणवत्ता सहित सरकारी विभागों से संबंधित 90 से अधिक प्रकरणों में आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर ने मनरेगा, स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र आदि की स्थिति की जानकारी ली और किसी प्रकार की समस्या को लेकर स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से सूचित करने को कहा। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने, गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, निर्बाध बिजली सप्लाई करने, मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय करने सहित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता और सकारात्मक से कार्य करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी गई और उनसे लाभान्वित होने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग भी की।
*विद्यार्थियों को सम्मानित कर किया संवाद*
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने 10 वी और 12 वी में 90% या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके करियर के बारे में संवाद किया और उनकी जिज्ञासाएं शांत की। जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में छोटे-छोटे कदम चलते हुए आप अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा की उपलब्धि जीवन की उपलब्धि नहीं है। नंबर ज्यादा लाने वाले लगातार मेहनत करें, वहीं नंबर कम लाने वाले भी मेहनत करके बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने आप पर विश्वास रखें। मेहनत करने वालों की किस्मत हमेशा साथ देती है। लाइफ में खुद से प्रतिस्पर्धा करें, ना कि दूसरों से। अपनी स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दें। करियर को लेकर अभी बहुत ज्यादा स्ट्रेस ना ले। काम कोई भी हो उसमें संतुष्टि ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भू अभिलेख सुरेंद्र पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गैलडा , एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एस के सिंह, सीएमएचओ डॉक्टर ताराचंद गुप्ता, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल जाट, समाज कल्याण अधिकारी आशिन शर्मा, जिला उद्योग केंद्र जिला प्रबंधक राहुल देव सिंह, तहसीलदार , विकास अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*भूपालसागर तहसील और थाने का किया औचक निरीक्षण*
रात्रि चौपाल से पूर्व जिला कलक्टर आलोक रंजन ने भूपालसागर तहसील कार्यालय और पुलिस थाने का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पत्रावलियों का अवलोकन कर फाइलों का शीघ्र निस्तारण करने, ई - फाइल पर कार्य करने, कार्यालय में साफ सफाई व सामान्य व्यवस्था सुचारू रखने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पुनीत गैलडा सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।