अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा, शिक्षा निधि अजमेर का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।
रविवार, 14 जुलाई 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव )अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा , शिक्षा निधि अजमेर का प्रतिभा सम्मान , शपथ ग्रहण समारोह खोड़ा गणेश जी मन्दिर में आयोजित हुआ । समारोह महासभा के संरक्षक राम निवास वैष्णव की अध्यक्षता व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मंजू वैष्णव जयपुर, विष्णु प्रकाश वैष्णव शोभावत, सुभाष वैष्णव खोड़ा गणेश, बालमुकुंद वैष्णव कटार, राजन वैष्णव जोधपुर, हर नारायण वैष्णव पूर्व संपादक , बिरदी चंद वैष्णव केकड़ी महासचिव, संपादक सत्यनारायण वैष्णव के सानिध्य में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विष्णु के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व मंत्रोचार के साथ हुआ ।
कार्यक्रम के शुरू में राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मंजू वैष्णव के नेतृत्व में महासभा महिला प्रकोष्ठ टीम को शपथ दिलाई गई व नव नियुक्ति और खेलकूद में नेशनल व राज्य स्तर पर पदक विजेताओं का सम्मान मोमेंटो व दुपट्टा पहनाकर किया गया ।
कार्यक्रम में 10वी , 12वी, ओर खेलकूद सहित लगभग 50 प्रतिभाओं का सम्मान टैबलेट , मोमेंटो , बैग , दुपट्टा वह नगद राशि देकर किया गया । कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10 की सर्व श्रेष्ठ दो प्रतिभा क्षितिजा वैष्णव सराधना 98.33 प्रतिशत और अक्षिता वैष्णव पीसांगन 98.17 प्रतिशत को टैबलेट , मोमेंटो व माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया । खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रतिभा अर्शिया वैष्णव को टैबलेट , मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कक्षा 12 में उत्कृष्ठ नंबर लाने वाली प्रतिभा अदिति वैष्णव मोठी अराई, 97.80प्रतिशत और निहारिका वैष्णव केरिया खुर्द , 97 प्रतिशत को टैबलेट, मोमेंटो देकर शानदार अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम में कुल 5 टैबलेट, बैग, मोमेंटो, 1000, ओर 2000 की नगद राशि देकर प्रतिभाओं का शानदार अभिनंदन किया गया ।
इस कार्यक्रम में काशी राष्ट्रीय अधिवेशन के भामाशाह जो किन्ही कारणवश काशी नही पहुंच पाए उनका भी मोमेंटो और दुपट्टा पहनाकर विशेष स्वागत किया गया एवं समाज के पत्रकार व मीडिया का भी स्वागत किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी व सैकड़ों समाज बन्धु मौजूद थे।