वैष्णव समाज के व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिजन शव लेने नहीं आये तो समाज के जागरूक लोगों ने किया रीतिरिवाज से अंतिम संस्कार।
मंगलवार, 9 जुलाई 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में एक वैष्णव समाज के व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर चिकित्सालय में कोई भी परिजन के नहीं पहुंचने पर प्रशासन द्वारा लाश को लावारिस घोषित करने की सूचना पर समाज के लोग वहाँ पहुंचकर उसका वैष्णव रीतिरिवाज से अंतिम संस्कार करने की मांग की जिस पर प्रशासन ने स्वर्गीय श्री ताराचंद का पार्थिव शरीर महात्मा गांधी हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखा हुआ था, जिसे वैष्णव समाज के लोगों को सौपा व समाज के जागरूक लोगों ने वैष्णव रीतिरिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया गया।। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में केदार वैष्णव रिछड़ा,दीपक बैरागी बरदोद, मुकेश वैष्णव महुआ, नंद दास पुर, मुरली वैष्णव डाबला,लादू वैष्णव आतुन सहित समाज बन्धु शामिल हुए।