-->
श्री केदारनाथ से उदयपुर जा रहे पैदल कावड़ यात्री का किया स्वागत अभिनंदन।

श्री केदारनाथ से उदयपुर जा रहे पैदल कावड़ यात्री का किया स्वागत अभिनंदन।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री केदारनाथ से उदयपुर जा रहे पैदल कावड़ यात्री का गुलाबपुरा पहुंचने पर श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर  में पुजारी महंत पवनदास वैष्णव के सानिध्य में स्वागत किया गया। श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड राज्य से कावड़ भक्त  महेश लश्कार केदारनाथ से उदयपुर जाते समय कुछ समय के लिए रुके थे।  केदारनाथ से उदयपुर की पैदल यात्रा 1150 किलोमीटर तय करेंगे व कावड़ यात्री 19 जुलाई को केदारनाथ पवित्र जल मंदाकिनी नदी से प्रारंभ हुई, जो 19 दिन की पैदल यात्रा करते हुए गुलाबपुरा पहुंचे जहाँ महंत पवनदास वैष्णव व लश्कार समाज के पूर्व ग्राम विकास अधिकारी भोपाल लखारा, सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार कल्याण मल लश्कार, राधेश्याम लश्कार, हेमराज लश्कार, कमला लश्कार सहित भक्तजनों ने कावड़ यात्री का स्वागत किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article