राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जन्माष्टमी पर कौमुदी घोष पथ संचलन को लेकर कर रहे है पूर्वाभ्यास।
शुक्रवार, 23 अगस्त 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव ) स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड के घोष विभाग द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर 26 अगस्त सोमवार को कौमुदी घोष पथ संचलन निकाला जायेगा!
खंड संचालक नरेंद्र कैलानी ने बताया कि वर्ष 2011 से
गुलाबपुरा खंड के घोष वादको को द्वारा गौर संचलन निकाला जाता है जिसमें आंक सॉन्ग और श्रम वीडियो के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं।
इस बार 40 स्वयंसेवकों के वेणु वादको का दल तिलंग, शिवरंजनी, जन्मभूमि की धुनो का वादन विशेष आकर्षक रहेगा!
जन्माष्टमी 26 अगस्त को
रात्रि 8:00 बजे महाराणा प्रताप सर्किल बस स्टैंड पर घोष वादक एकत्र होकर घोष वादन का प्रदर्शन का कार्यक्रम रहेगा!
उसके बाद रात्रि 9:00 बजे गणेश मंदिर से घोष संचलन प्रारंभ होकर भीलवाड़ा रोड होते हुए एसबीआई एटीएम के सामने से सब्जी मंडी होकर क्रय विक्रय सहकारी समिति से बावड़ी चौराहे से वीर सावरकर चौराहे पर घोष संचलन का संचालन समापन होगा! घोष संचालन में गुलाबपुरा, हुरड़ा,लाम्बा,शिवनगर, और टोकरवारड के घेाष वादक भाग लेंगे! गुलाबपुरा खंड के घोष वादक प्रतिदिन अभ्यास कर रहे है!