शाहपुरा जिले के प्रस्तावित मास्टर प्लान के रिव्यू को लेकर बैठक आयोजित
बुधवार, 11 सितंबर 2024
ज़िला कलेक्टर के निर्देशन में नवगठित ज़िले शाहपुरा की भविष्य की आवश्यकताओं के संबंध में प्रस्तावित मास्टर प्लान के रिव्यू को लेकर बैठक आयोजित
शाहपुरा | शाहपुरा ज़िले के विकास को ध्यान में रखते हुए ज़िला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा ज़िले के मास्टर प्लान को लेकर विशेष वैथक ली गई | बैठक में ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत द्वारा ज़िले के भविष्य की मूल आवश्यकताओं के तहत व्यवस्थित संरचनात्मक ढाँचे को विकसित करने हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा ज़िले की प्रगति को गति प्रदान करने के संबंध में निर्णय लिये गये |
बैठक में ज़िले के लिए मास्टर प्लान मे अनुमोदित विभिन्न प्रस्तावित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई |
प्रस्तावित मास्टर प्लान पर विस्तृत चर्चा के पश्चात ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत द्वारा ज़िले की भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए शहर के परिधि क्षेत्र के विस्तार , ज़िले के निवासियो की आवासीय एवं व्यावसायिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लैंड रेगुलेशन , चारागाह भूमि के समुचित विकास , भविष्य के लिए ज़िले में मेडिकल कॉलेज तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं को व्यवस्थित भूमि आवंटन करने , परिधि क्षेत्र के विस्तार से नगर परिषद की आय बढ़ाने से ज़िलेवासीयो के योजनागत विकास एवं सड़क मर्गों को नियमानुसार चौड़ा कर शहर के सौंदरीकरण आदि विषयो पर निर्देशित किया गया |
बैठक के दौरान श्री रघुनन्दन सोनी सभापति नगर परिषद्, शाहपुरा, श्री मुकेश मित्तल, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक, अजमेर एवं श्री रामकिशोर आयुक्त नगर परिषद् शाहपुरा, श्री धनेश रुणवाल, उप नगर नियोजक भीलवाडा, अतिरिक्त कार्यभार उप नगर नियोजक, शाहपुरा, श्री लेखराज सैनी, सहायक नगर नियोजक, अजमेर उपस्थित रहे ।