-->
शहर के सब्जी मंडी श्री बालाजी मंदिर के मेले को लेकर तैयारी बैठक महंत पवन दास के सानिध्य में हुई

शहर के सब्जी मंडी श्री बालाजी मंदिर के मेले को लेकर तैयारी बैठक महंत पवन दास के सानिध्य में हुई

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय शहर के सब्जी मंडी स्थित संकट मोचन बालाजी मंदिर के मेले को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई एवं कमेटियों का गठन किया। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि संकटमोचन बालाजी मंदिर का मेला 27 सितंबर शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा व  26 सितंबर को भजन संध्या का आयोजन होगा।  मंदिर के महंत पवनदास वैष्णव ने बताया कि संकट मोचन बालाजी मंदिर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला भरेगा तथा यह 65 वां मेला होगा। बैठक में भजन संध्या का प्रभारी समिति अध्यक्ष नानकराम छतवानी, मेला व्यवस्था के लिए पार्षद महावीर लड्ढा व नारायण तिवारी फलामादा एवं बालाजी मंदिर के संरक्षक एवं पुजारी बालमुकुंद वैष्णव, सदस्य श्यामसुंदर शर्मा आमली बारेठ, हरिमोहन जैन, कालूराम बैरवा, बबलू माली को बनाया। बैठक में अनिल त्रिपाठी, बालूराम जाट बिलिया, महावीरप्रसाद पांडे अमरतिया वाले, अजय वैष्णव, नारायण माली, प्रेमचंद खटीक, भवानीशंकर शर्मा, विकास सेवा समिति एवं बालाजी महिला मंडल की कार्यकारिणी सदस्य भक्तगण मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article