#cookieChoiceInfo { display: none !important; } --> -->
साधु सीताराम दास वैष्णव बैरागी सेवा समिति के भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले के जिलाध्यक्ष नियुक्त किये।

साधु सीताराम दास वैष्णव बैरागी सेवा समिति के भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले के जिलाध्यक्ष नियुक्त किये।

बिजयनगर ( रामकिशन वैष्णव )  स्वतंत्रता सेनानी अखिल भारतीय साधु सीताराम दास वैष्णव बैरागी सेवा समिति बिजौलिया का विस्तार करते हुए  भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर नेहरू विहार में हनुमान जी मंदिर पर आयोजित बैठक में भीलवाड़ा जिला व चित्तौड़गढ़ जिला के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की गई । सेवा समिति के अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव व सचिव अशोक कुमार वैष्णव की अनुशंसा पर सर्व सहमति पर लखन वैष्णव भादू को भीलवाड़ा व सुरेश वैष्णव नागा का खेड़ा को चित्तौड़गढ़ जिले का जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया । दोनों जिले की कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा । अध्यक्ष उमाशंकर व सचिव अशोक कुमार ने दोनों अध्यक्षों को माला पहनाकर व साधु सीताराम दास वैष्णव की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया । इस दौरान दिलीप वैष्णव त्रिवेणी, मुकेश वैष्णव खटवाड़ा, गोवर्धन दास वैष्णव भीलवाड़ा, नवीन वैष्णव सांगानेर, लखन वैष्णव बेमाली, नंदराम दास वैष्णव पुर, कैलाश वैष्णव उपरेडा, बलराम वैष्णव ककरोलिया माफी, मुकेश वैष्णव महुआ, अखिलेश वैष्णव भीलवाड़ा, केदार वैष्णव रिछड़ा आदि मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article