श्री प्राज्ञ प्राणी रक्षक समिति ने गौ सेवा कर मनाया पूज्य गुरुदेव वल्लभव मुनि जी म. सा. की जन्म जयंती
बुधवार, 25 सितंबर 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नानक वंश माला के अनमोल मोती प्रवचन प्रभाकर पूज्य गुरुदेव श्री वल्लभ मुनि जी म.सा. की 83 वी जन्म जयंती पर श्री प्राज्ञ प्राणी रक्षक समिति, गुलाबपुरा द्वारा श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा पर बीमार और रुग्ण गौ माताओं को लापसी खिलाई गई। निकेश बरेडिया ने प्राज्ञ प्राणी रक्षक समिति द्वारा संचलित सेवा प्रल्कपों के बारे जानकारी दी। माधव गौ उपचार समिति के संरक्षक किशोर राजपाल ने माधव गौ उपचार समिति के बारे में बताया कि यहां पर शाहपुरा, आसींद, बरसनी, सरेड़ी तक से दुर्घटना ग्रस्त और निराश्रित गौवंश उपचार हेतु लाए जाते है उपचार हेतु दो कर्मचारी व एक एलएसए की सवैतनिक नियुक्ति कर रखी है समाज के सहयोग से श्री माधव गौ उपचार केंद्र संचालित हो रहा है, पीड़ित गौवंश लाने ले जाने हेतु एक एम्बुलेंस लाने की योजना है, इसके लिए 1000 परिवारों से प्रति परिवार से 500 रूपये का सहयोग अपेक्षित है , वर्तमान में समाज सेवी संपत सुराणा की क्रेन वाली गाडी का सहयोग गौवंश को लाने ले जाने में मिल रहा है । निकेश बरड़िया की ओर से गौ उपचार केंद्र को एक लिफ्टिंग मशीन भेंट की गई। विदित रहे की पूर्व में भी बरडिया परिवार की ओर से एक ट्रेविस और लिफ्टिंग मशीन उपचार केंद्र को दी गई थी। उपचार केंद्र सचिव मुकेश शर्मा ने मंत्रोचार से मशीन पूजन करवाया। इस अवसर पर शांति लाल डांगी, राजेंद्र कुमार चौरडिया, विमल चौधरी, नौरत चपलोत, नौरत आंचलिया, निर्मल डोसी, शंभू लाल लोढ़ा, अतुल लोढ़ा, अभिषेक श्रीमाल, नौरत खटोड़, सुनील लोढ़ा, के डी मिश्रा, एवम् श्री माधव गौ उपचार समिति के प्रेमचंद दिनवानी गुड्डू भाई, एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव, सत्यनारायण प्रजापत सहित मौजूद थे।