राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शनिवार, 12 अक्तूबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा भारतीय सिन्धु सभा द्वारा सिन्धी सेंट्रल पंचायत के सदस्यों के साथ मिल कर आरएसएस के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा की गई। सभा के जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि महारानी मार्केट के सामने सदस्यों ने देश भक्ति एवं वंदे मातरम् के नारों के साथ संचलन का स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनानी, महामंत्री कैलाश कृपलानी, सिन्धु सभा के नगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी, जिला महामंत्री किशोर कृपलानी, ओमप्रकाश गुलाबानी, राजेश माखीजा, मनोहर लालवानी, हरिकिशन टहलानी,राजकुमार खुशलानी, सुगनामाल कलवानी, बलराम किश्नानी, खेमचंद कान्जानी, धीरज पेश्वानी, चिमन इसरानी, मनोज बहरवानी, महेश सबदानी, तरुण पुरसानी, गोपाल लोंगवानी, शेरु निहालानी, लालचंद सोनी आदि उपस्थित थे।