पालिका के कचरा वाहन चालक बैठे धरने पर, चार माह से नहीं मिला वेतन भुगतान,
मंगलवार, 29 अक्तूबर 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका के कचरा वाहन चालकों को चार माह से नहीं मिला वेतन भुगतान, मजबूरन बैठे धरने पर। कचरा वाहन चालकों ने दीपावली त्यौहार पर बकाया वेतन भुगतान को लेकर उपखंड अधिकारी रोहित चौधरी को ज्ञापन सौंपा, परन्तु पालिका प्रशासन द्वारा वेतन के लिए टालमटोल कर रहा है। मंगलवार सुबह से ही वाहन चालक पालिका कार्यालय के सामने धरने पर बैठे गए। वाहन चालकों का कहना है कि चार माह का वेतन व 14 माह का पीएफ बकाया चल रहा है, ऐसे में बिना वेतन के त्यौहार कैसे मनाऐ। जहाँ सभी दीपावली पर्व की खुशीयां मनाई जा रही है, हम बिना भुगतान के कैसे परिवार में खुशीयां बांट सकते है। धरने पर वाहन चालक किशन लाल, राघव प्रसाद वैष्णव, दिनेश वैष्णव, गगनदीप शर्मा, जावेद अली, दिपक, हेमंत, बलराम, भंवर सिंह, इत्यादि बैठे हुए है। वही नगर पालिका ईओ नीलू गुर्जर का कहना है कि कचरा वाहन चालक ठेका पद्धति के माध्यम से कार्य करते हैं, पालिका ने सितम्बर तक का भुगतान ठेकेदार को कर दिया है व तीन माह का भुगतान पूर्व का जो टेक्निकल प्रॉब्लम्स से पेन्डिग है, जो जल्दी कर दिया जायेगा।