-->
नगर पालिका के कचरा वाहन चालकों ने 24 घंटे में नौकरी पर वापस नहीं लेने पर परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठने की दी चेतावनी।

नगर पालिका के कचरा वाहन चालकों ने 24 घंटे में नौकरी पर वापस नहीं लेने पर परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठने की दी चेतावनी।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका के कचरा ऑटो टिपर वाहन चालकों ने उपखण्ड कार्यलय में  ज्ञापन देकर 24 घण्टे के अंदर नौकरी पर बहाल नही करने पर दी परिवार सहित अनिश्चित कालीन भुख हड़ताल की चेतावनी।
ऑटो टिपर वाहन चालक के दिनेश वैष्णव ने कहा कि पिछले हम कई दिनों से नोकरी पर पुनः बहाल करने हेतु नगर पालिका के बाहर धरने पर बैठे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 
  नगरपालिका कचरा ऑटो टिपर वाहन चालकों ने  नौकरी से हटाये जाने के विरोध में उपखण्ड कार्यलय में ज्ञापन देकर प्रशासन को चेतावनी देकर कहा कि अगर 24 घंटे में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह अपने परिवार सहित अनिश्चित कालीन भुख हड़ताल पर बैठेंगे । विदित हो नगर पालिका ऑटो टिपर वाहन चालक पिछले 4 महीने का बकाया वेतन नगर पालिका से मांगने हेतु नगरपालिका के बाहर धरने पर बैठे थे, फलस्वरूप उन्हें वेतन तो दे दिया गया, लेकिन वेतन के साथ साथ नौकरी से भी निकाल दिया गया। ऑटो टिप्पर वाहन चालक पुनः नौकरी पर बहाल करने हेतु धरने पर बैठ गए, बार-बार नगर पालिका से मदद मांगने पर भी उन्हें नौकरी पर बहाल नहीं किया गया, जिस संदर्भ में गुरुवार को ऑटो पेपर वाहन चालक व उनके परिवार ने उपखंड कार्यालय में ज्ञापन देखकर कहा कि अगर 24 घंटे में कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई तो हम परिवार सहित अनिश्चित कालीन भुख हड़ताल पर बैठेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान कचरा ऑटो टिपर वाहन चालक  किशन लाल,राघव प्रसाद,दिनेश वैष्णव,जावेद अली,बलराम,दीपक,हेमंत,पिस्ता देवी,लीला देवी,सुनीता,माया देवी,चंदा देवी,नौसर योगी,दादीजी भवरी देवी,मनु देवी,सपना देवी,पूनम देवी,बेला देवी,धर्मा देवी एवं पालिका उपाध्यक्ष सांवरनाथ योगी,भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा,किसान नेता हीरालाल गुर्जर, भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण सारडा, हुरड़ा पूर्व मंडल महामंत्री अनिल वैष्णव,वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश दाधीच,जीवतराम मैठाणी,पार्षद सोमेश्वर पांडे, सुखदेव मेघवंशी,पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष गौतम आंचलिया,पूर्व पार्षद सोनु खटीक,कान्हा गुर्जर आदि मौजूद थे। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article