-->
हिन्दुस्तान जिंक कम्पनी बस की टक्कर से एक की मौत, दुसरा हुआ गंभीर घायल, 24 घंटे बाद शव उठाने पर बनी सहमति।

हिन्दुस्तान जिंक कम्पनी बस की टक्कर से एक की मौत, दुसरा हुआ गंभीर घायल, 24 घंटे बाद शव उठाने पर बनी सहमति।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हिन्दुस्तान जिंक आगूंचा की श्रमिक मिनी बस  की टक्कर से शुक्रवार शाम चिकित्सालय के पास हुई दुर्घटना में एक नाबालिग लडके की मौत व दुसरा गंभीर घायल मामले में 24 घंटे बाद हुए समझौते के बाद परिजनों ने शव को लेने के लिए हुए तैयार। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम जिंक आगूंचा में कार्यरत एएसी कम्पनी  की मिनी बस श्रमिक लेकर जारही थी, जो एक बाईक को चिकित्सालय के पास चपेट में ले लिया, जिस पर सवार दो नाबालिग में से एक हरिओम वर्मा बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत हो गई व प्रिंस हरिजन गंभीर घायल हो गया,जिसे भीलवाड़ा रेफर किया गया। उक्त दुर्घटना की सूचना पर चिकित्सालय में पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर सहित कई लोग पहुँच कर मृतक को न्याय दिलाने के लिए धरने पर परिजनों के साथ बैठ गए‌, जो सहमति बनने के बाद उठे। सुबह क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला भी चिकित्सालय पहुंचे व जिंक प्रशासन से बातचीत की।  शनिवार दिनभर जिंक की एएसी कम्पनी के प्रतिनिधियों व परिजन एवं प्रशासन विधायक सांखला के बीच बातचीत का दौर चलता रहा। शनिवार शाम को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में विधायक सांखला, चेयरमैन सुमित काल्या, पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुमंत सिंह राठौड़,  पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह, जिंक प्रशासन व मृतक के परिजन से आपसी बातचीत से सहमति बनी, जिसमें मृतक के परिजन को 25 लाख की सहायता व कम्पनी में एक परिजन को नौकरी एवं गंभीर रूप से घायल प्रिंस हरिजन को 5 लाख की सहायता पर समझौता हुआ, उसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौपा गया। इस दौरान थानाधिकारी पूरणमल मीणा , नगर अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, युवा, सहित कई मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article