महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर विधायक कोठारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मुंह मिठा करवाया
शनिवार, 23 नवंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के मार्गदर्शन में राजस्थान के उपचुनावों में 5 सीटों पर मिली ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के नेतृत्व में विधायक कार्यालय के बाहर आतिशबाजी ढोल के साथ नाचते हुए लड्डू से मुंह मीठा करवाकर, एक दूसरे को बधाइयां देकर जश्न मनाया गया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव व उत्तरप्रदेश, राजस्थान में उपचुनाव में मिली जीत के बाद विधायक कार्यालय के बाहर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर विधायक कोठारी ने कहा कि, आज घोषित चुनाव परिणाम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने महाराष्ट्र में ऐतिहासिक विजय प्राप्त की है। यह जीत को सामान्य जीत नहीं अपितु यह सत्य,न्याय और धर्म की विजय है, यह विजय प्रधानमंत्री मोदी की तपस्या और साधना का परिणाम है। साथ ही यह विजय प्रमाणित करती है कि देश एवं प्रदेश की सरकारें बहुत अच्छे से कार्य कर रही है। साथ ही विभिन्न राज्यों में घोषित उपचुनाव के नतीजों में भी भाजपा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा ने उपचुनाव में 7 में से 5 सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित की है वहीं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 9 में से 7 सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित की है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री व भीलवाड़ा सासंद दामोदर अग्रवाल का भी धन्यवाद आभार व्यक्त करते है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड व लादूलाल तेली ने भी उद्बोडित किया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह चौहान, उपमहापौर रामलाल योगी, पूर्व सभापति दिनेश शर्मा, वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल स्वर्णकार, सासंद प्रवक्ता विनोद झुरानी, पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप सांखला, बाबूलाल टांक, डॉ. देवेंद्र कुमावत, शांतिलाल जैन, देवीलाल गुर्जर, भवानी शंकर दुधानी, आशा रामावत, रमेश मूंदड़ा, संजय राठी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, गोर्वधन सिंह कटार, एडवोकेट राजकुमार शर्मा, विजय सोनी, अर्पित कोठारी, हंसराज यादव, सुनीता स्वर्णकार, मधुबाला यादव, कविता छिपा, प्रतिभा सिंह चूंडावत, रेखा चौहान, पार्षद इंदु बंसल, पार्षद प्रतिनिधि किशोर लखवानी, सुलोचना शर्मा, बादल सिंह किशनावत, सोनू यादव, भागचंद झंझावात, लादूलाल गुर्जर, राजकुमार ईनाणी, अनिल कोठारी, लोकेश सुराणा, चेतन मानसिंहका, अजय पाराशर, मनोज शर्मा, छितर गेंगट, मनीष सबदानी, सुंदर लाल बम्बोडा, गजेंद्र सिंह राठौड़, शंभु वैष्णव, दिनेश सुथार, वीरेंद्र मिश्रा, सौरभ जैन, प्रिंस जैन, हीरा सा गुर्जर के साथ ही भारी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।