वाल्मीकि समाज को जाती प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति देने की विधायक कोठारी से मांग की।
शनिवार, 23 नवंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक अशोक कोठारी के कार्यालय में आकर भर्ती में आ रही परेशानी व दिक्कतों से अवगत करवाया और सफाई कर्मचारी भर्ती में समाज के लोगो को सीधी भर्ती करवाने की मांग की। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, समाज की सहायता के लिए निवेदन किया, जिसपर विधायक अशोक कोठारी द्वारा तुरंत ही नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पत्र लिखा, उक्त पत्र में लिखा गया कि, आपके द्वारा विधानसभा में सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की बात की गई। जिसपर हमारे द्वारा भी बात का समर्थन देते हुए सफाईकर्मी भर्ती में वाल्मीकि समाज को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात की गयी। वाल्मीकि समाज पीढ़ी दर पीढ़ी सफाई का कार्य करते आ रहा है, ओर उक्त समाज का जाती प्रमाण पत्र ही उनका अनुभव प्रमाण पत्र है। सफाई में आपके समाज के अमूल्य योगदान को भुलाया नही जा सकता और अनुभव प्रमाण पत्र बनाने हेतु पीएफ या बैंक एकाउंट में सेलेरी डिपॉजिट का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है, जो कि वाल्मीकि समाज के युवकों को उपलब्ध करवाने में समस्या आ रही है, जिसको देखते हुए सफाईकर्मी भर्ती में केवल वाल्मीकि समाज को अनुभव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए केवल जाती प्रमाण पत्र के आधार पर ही सीधी नियुक्ति दी जाए। इस दौरान अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के कई पदाधिकारी मौजूद थे।