विधायक कोठारी से सार्वजनिक शौचालय, सुविधाओं इत्यादि का निर्माण करवाने की मांग की।
गुरुवार, 14 नवंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी से सार्वजनिक शौचालय, सुविधाओं के निर्माण करवाने सहित कार्यो की मांग की गई। शहर के मुख्य बाजार आजाद चौक जहाँ पर लाखों लोग खरीदारी करने आते हैं, परंतु यहाँ पर जन सुविधाएँ नहीं होने के कारण लोगों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है, विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि महिलाओं को बाजार में अधिक समय लगता है। आज़ाद चौक में नगर निगम द्वारा सार्वजनिक शौचालय पास हो रखा है और टेंडर भी हो चुका है, परंतु अभी तक निर्माण चालू नहीं हुआ है, सार्वजनिक शौचालय, जनसुविधाओं का निर्माण छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित्रा पूर्बिया व महासचिव माया पूर्बिया के नेतृत्व में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी को कार्यालय पर पत्र सौंपकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की। इस दौरान सीमा जांगिड़ भी उपस्थित थी। इसी प्रकार
कीर खेड़ा स्थित डम्पिंग ग्राउण्ड से उठने वाले विषैले धुएं से निजात दिलाने की मांग, विधायक कोठारी को सौंपा पत्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा के महानगर सहमंत्री कुनाल सिंह राणावत ने कीर खेड़ा स्थित डम्पिंग ग्राउण्ड से उठने वाले विषैले और दमघोंटू धुएं से लोगों का सांस लेना भी कठिन हो गया है। बूढे, बच्चे व गर्भवती महिलाएँ इस धुएं से बहुत अधिक प्रभावित हो रहे हैं। पास ही स्थित मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को भी श्वास व अस्थमा संबंधी गम्भीर रोगों के लक्षण दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। विधायक अशोक कोठारी को पत्र सौंपकर आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस विषैले और दमघोंटू धुएं से निजात दिला कर क्षेत्रवासियों व मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों व स्टाफ को राहत प्रदान करें। इस दौरान चन्द्रवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय आदि उपस्थित थे।