--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास की पुण्यतिथि पर विशाल वाहन रैली व स्नेह मिलन समारोह गुरुवार को

स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास की पुण्यतिथि पर विशाल वाहन रैली व स्नेह मिलन समारोह गुरुवार को

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  भीलवाड़ा किसान आंदोलन के सूत्रधार व किसान आंदोलन के जनक रहे स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास बैरागी की पुण्य तिथि पर 5 दिसंबर को भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर विशाल वाहन रैली के साथ ही मिलन समारोह का आयोजन गुरुवार को होगा । अखिल भारतीय साधु सीताराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव व भीलवाडा सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष लखन वैष्णव ने बताया कि 5 दिसंबर गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास बैरागी की पुण्य तिथि के अवसर पर भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार दोपहर 12:00 बजे से अहिंसा सर्किल से वाहन रैली प्रारंभ होगी, जो सांगानेरी गेट, श्री गेस्ट हाउस, महाराणा प्रताप टॉकीज, सूचना केंद्र, रेलवे स्टेशन, कलेक्टरी, कृषि मंडी चौराहा होते हुए वैष्णव छात्रावास में पहुंचेगी,जहाँ पुष्पांजलि का कार्यक्रम होगा। वही इसके बाद  नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन होगा। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article