सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन हेतु "पेंशन सप्ताह" 30 अप्रैल तक मनाया जाएगा
बुधवार, 23 अप्रैल 2025
चित्तौड़गढ़, (कैलाश चंद्र सेरसिया)। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन की प्रक्रिया तेजी से जारी है। राजस्थान सरकार द्वारा संचालित वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, एकलनारी सम्मान पेंशन योजना, दिव्यांगजन सम्मान पेंशन योजना एवं कृषक सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले में कुल 2,56,327 पेंशनर्स पंजीकृत हैं, जिनमें से 2,31,657 पेंशनर्स का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अभी 24,670 पेंशनर्स का सत्यापन शेष है।
जिला प्रशासन द्वारा 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत सत्यापन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु 23 से 30 अप्रैल तक "पेंशन सप्ताह" मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों के सहयोग से व्यापक स्तर पर वार्षिक सत्यापन अभियान चलाया जाएगा।
जिला कलक्टर द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने स्तर पर उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए पेंशन सप्ताह के दौरान घर-घर जाकर, शिविरों के माध्यम से तथा स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हुए शेष पेंशनर्स का सत्यापन कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण कराएं। विशेष रूप से दिव्यांग पेंशनर्स के यूडीआईडी कार्ड बनवाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर आवश्यकतानुसार मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएंगे। आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक, रोजगार सहायक, पटवारी, नगर निकाय एवं नगर परिषद के कार्मिकों को इस कार्य में सक्रिय रूप से लगाया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सत्यापन से वंचित पेंशनर्स की सूचियां संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं, तथा छात्रावास अधीक्षकों के माध्यम से अपने क्षेत्र में सत्यापन कार्य करवाने की जिम्मेदारी भी तय की गई है। सभी विभागों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट जिला स्तर पर प्रस्तुत करनी होगी।